The News15

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 18 जुलाई को

Spread the love

केंद्रीय रक्षा मंत्री अध्यक्ष राजनाथ सिंह होंगे शामिल

अभिजीत पाण्डेय

पटना । बिहार प्रदेश भाजपा की विस्तारित कार्यसमिति बैठक 18 जुलाई को होगीश्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होने वाली इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह शामिल होंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की क्या रणनीति रहेगी। इन सब मुद्दों पर बिहार बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार बीजेपी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक हो रही है।इस बैठक में प्रदेश भर के पार्टी के मंडल अध्यक्षों को भी बुलाया जा रहा है।
बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी के सभी मंडल अध्यक्षों को भी इसमें शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा के साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी।लोक सभा चुनाव में क्या-क्या कमियां रह गई, उस पर चर्चा होगी।

अगले चुनाव में विरोधी दलों से कैसे निबटा जाए, इस मसले पर पार्टी नेताओं को टिप्स भी दिए जाएंगे। प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को और धारदार बनाने के लिए भी आवश्यक रणनीति तय की जाएगी। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों को अभी से ही चुनावी तैयारी में जुट जाने को कहा जाएगा।