बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर साधा निशाना

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कसे तंज

 पटना। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया। एक बयान में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि “राहुल गांधी देश का नमक खाकर विदेश में देश की बुराई करते हैं। हरियाणा की जनता ने इसका जवाब देना शुरू कर दिया है, और आने वाले दिनों में देशभर में इसका असर देखने को मिलेगा।”

इसके साथ ही उन्होंने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “जब बिहार बाढ़ से जूझ रहा होता है, तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दुबई घूमने चले जाते हैं। विधानसभा सत्र के दौरान भी वह विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं। बिहार की जनता इतनी बेवकूफ नहीं है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार नेता को सहन करेगी।”

प्रशांत किशोर के बारे में पूछे गए सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “जो बादल गरजते हैं, वे बरसते नहीं। जो लोग सिर्फ बातों में माहिर हैं, उन्हें कुछ करने की आदत नहीं होती। असली काम करने वाले चुपचाप काम करते हैं, न कि बड़ी-बड़ी बातें।”

प्रदेश अध्यक्ष के इन बयानों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और आने वाले चुनावी माहौल में इस बयानबाजी के असर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *