
पटना। भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए NDA में शामिल होने का ऑफर दिया था। दरअसल तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा कहती है कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। हम तो एक भी हैं लेकिन फिर सेफ कहां हैं। तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा था कि वे एनडीए में आ जाएं सेफ हो जायेंगे। अपने इस बयान पर पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि वे हमने राज्य के विकास के लिए एक साथ आने का आह्वान किया है।
हमने विपक्ष के लोगों से अपील की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए एक साथ आएं और राज्य सरकार का सहयोग करें। पत्रकारों ने जब दिलीप जायसवाल से पूछा कि अगर तेजस्वी यादव साथ आ जाते हैं तो क्या उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोपों को खत्म कर दिया जायेगा तो दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर कभी ऐसा होता है कि तेजस्वी के साथ हमारी सरकार बनती है तो हम भ्रष्टाचार वाले सारे विभाग उन्हें दे देंगे और कहेंगे कि अब निपटिये भ्रष्टाचार से कैसे निपटते हैं आप।
उन्होंने कहा कि मैं अभी भी यह कह रहा हूं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना पूरा करने के लिए सभी दलों को एक साथ आना चाहिए। इसके साथ मौलाना मदनी के वक्फ संसोधन बिल पर दिए बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मदनी हों या ओवैसी, ये लोग देश के अंदर आपस में बंटवारा करना और जहर बोना। ये लोग साथ में बैठ कर सकारात्मक बात नहीं कर सकते हैं, इन्हे सकारात्मक बात करना चाहिए न। जब हम मंदिर का पैसा देश के विकास के लिए देने के लिए तैयार है तो उनके लिए ‘हम भी कुछ देना सीखें’ होना चाहिए न।
कब तक इस सब में पड़े रहेंगे, निकलिए सब लोग और देश के विकास के लिए हमलोग सब कुछ न्योछावर करें। प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि सबका साथ सबका विकास। इस देश में सभी को बराबर रहने का हक मिले। मोदी जी हमेशा कहते हैं 140 करोड़ का परिवार जबकि कांग्रेस के लोग बोलते हैं कि भाजपा आएगा तो सब खा जायेगा। मैं भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष हूं और मैं कहता हूं कि मुझे सभी धर्म के लोगों से प्यार है।