दिल्ली में बिजली के दामों पर भाजपा का कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन

आदित्य शर्मा
नई दिल्ली। दिल्ली में बिजली के बढ़ती किमतों पर पर बवाल मच गया है, जिससे दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों में बिजली के दामों को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन कर दिया है। बता दे कि शहीदी पार्क पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की है। यहां काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा के सांसद योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सेहरावत इस प्रदर्शन में शामिल हुए है।

बता दे कि अलग-अलग जगह से अलग-अलग मोर्चे के पदाधिकारी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की भी मांग की है। जिसमें प्रदर्शन में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि दिल्ली में एक के बाद एक भ्रष्टाचार हो रहा हैं, गरीबों के साथ लूट की जा रही है और फ्री बिजली, फ्री पानी के नाम पर भारी भरकम बिजली बिल आ रहा हैं।

प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने बताया कि किसी के घर का बिल 10,000 तो किसी के घर का बिल 5000 से ऊपर आ रहा है, अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली फ्री पानी का वादा किया था. जो सिर्फ वादा बनकर रह गया है। आज दिल्ली की जनता त्रस्त है और केजरीवाल जेल में बैठे हुए हैं। जेल से सरकार चला रहे हैं अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं है इसलिए केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *