BJP Politics : सुनील बंसल भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्‍त, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के होंगे प्रभारी 

धर्मपाल को यूपी प्रदेश महामंत्री (संगठन), कर्मवीर को बनाया है झारखंड प्रदेश महामंत्री

नई दिल्‍ली । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी यूपी के महासचिव सुनील बंसल को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के प्रभारी होंगे। इससे पहले वह उत्‍तर प्रदेश में संगठन मंत्री थे। उन्‍हें राज्‍य की राजनीति से देश की राजनीति में लाया गया है। वहीं, धर्मपाल को यूपी प्रदेश महामंत्री (संगठन) बनाया गया है। कर्मवीर को झारखंड प्रदेश महामंत्री (संगठन) बनाया है।

अगले साल तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते भाजपा ने यह कदम उठाया है। इसी साल हैदराबाद में बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन कर तेलंगाना को लेकर प्राथमिकता स्पष्ट कर दी थी। सुनील बंसल को 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी का सह इंचार्ज बनाया गया था। इस चुनाव में यूपी में बीजेपी गठबंधन ने 80 में से 73 सीटें जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
यूपी के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में निभाई अहम भूमिका : भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद सुनील बंसल को यूपी का संगठन मंत्री बनाया था। इसके बाद उन्होंने साल 2017-19 और 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को शानदार जीत हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, साल 2022 में विधानसभा चुनाव के बाद से ही उन्हें केंद्र की राजनीति में भी शामिल करने की चर्चा चल रही थी। भाजपा तेलंगाना को जीतने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ने चाहती है। इसके लिये उन्हें अच्‍छे रणनीतिकार की जरूरत है। ऐसे में पार्टी के लिए सुनील बंसल से बेहतर रणनीतिकार आखिर कौन हो सकता है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *