भाजपा ने रिछपाल गढ़ी में किया युवा चौपाल एवं बूथ अध्यक्ष बैठक का आयोजन

0
82
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर ने ग्राम सोरखा एवं रिछपाल गढ़ी में युवा चौपाल एवं बूथ अध्यक्ष बैठक का आयोजन किया युवा चौपाल में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजनाओं और कुशल प्रशासन एवं कानून व्यवस्था के विषय में युवाओं को संबोधित किया उन्होंने बताया की एक तरफ जहां आदरणीय प्रधानमंत्री जी अखंड एवं समृद्ध राष्ट्र के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा भारत विकसित राष्ट्र बने इसके लिए अपना जीवन माँ भारती की सेवा मे समर्पित किये हुए हैं।

प्रांशु दत्त द्विवेदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए एक तरफ 500 वर्षों के संघर्ष के उपरांत आज प्रभु श्री राम लाल के भव्य मंदिर निर्माण तथा दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए सार्वजनिक शौचालय बनाने से लेकर के प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मुद्रा योजना हर घर नल से जल इत्यादि योजनाओं का जिक्र किया। संपूर्ण सभागार जय जय श्री राम के नारों से गुँजायमान हो उठा।

 

भाजयुमो जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने उपस्तिथ सभी युवाओं से 2024 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के पक्ष मे ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की अपील की
कार्यक्रम में क्षेत्रीय महामंत्री भाजयुमो पश्चिम अनुज कश्यप, नरेन्द्र जोगी, विपुल शर्मा, रितेश वर्मा, सत्यम सिंह, प्रवीण चौहान, कालू पंडित, रविन्द्र नागर,दीपक मेहरा ,ललित शर्मा, राजवीर उपाध्याय, कपिल धारीवाल, उत्कर्ष मिश्रा, वरुण यादव, गौरव मेहरा, चंचल सिंह, अभिनव चौधरी, अन्नू प्रधान, हर्ष शर्मा, प्रिंश पंडित, रवि बाल्मीकि, लेखराज बाल्मीकि, शिवम शर्मा, सौरभ चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here