द न्यूज 15
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान अपने चरम पर है। सभी दलों के बड़े और स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। गांवों से लेकर शहरों तक तेजी से प्रचार कार्य चल रहा है। इटावा सदर से मौजूदा विधायक और भाजपा प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काकरपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “लोग रुपया खा गए, पैसा खा गए, नमक खा गए और मुंह से नहीं बोल रहे हैं। नमस्कार भी नहीं स्वीकार कर रहे हैं। यह कहां का न्याय है।”
उन्होंने लोगों से कहा, “अगर आपको इतना ही खराब लग रहा था तो आप पहले ही कह देते कि तुम्हारा गल्ला नहीं खाएंगे। ये तो ईमानदारी नहीं है न, सब कुछ ले लिया, रुपया ले लिया, गल्ला हमें मिले, सुविधाएं हमें मिले, आवास हमें मिले, लेकिन जब हम वोट देने जाएंगे तब न हमें राष्ट्रवाद दिखेगा और न भारत हमें दिखेगा।”
बोलीं कि हमारी पार्टी ने जो वादा किया उसे पूरा किया। कानून व्यवस्था दुरुस्त की, आपको कई तरह की सुविधाएं दीं, फिर भी आप हमारा नमस्कार स्वीकार नहीं कर रहे हैं। आम जनता से उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों की कुंडली आपके पास है। मेरी कुंडली भी आप जानते हैं। समाजवादी पार्टी वाले परेशान हैं। उन्हें पता है कि राजपूत समाज का एक भी वोट उनके पास नहीं जा रहा है। जो जैसा बोया है, वह वैसा ही काट रहा है। वे लोग आपको मेसेज दिए हैं कि राम मंदिर के साथ वे नहीं खड़े हैं, वे तो विरोध में खड़े हैं।
बोलीं कि योगी जी की सरकार में आपकी सुविधाओं के लिए पैसा आ रहा है। सब काम हो रहा है। सबका साथ और सबका विश्वास के साथ काम हो रहा है। आज परिस्थितियां ऐसी बनी कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सबका सम्मान बढ़ा, सबका कल्याण हुआ। योगी सरकार जनता के हित में जनता के लिए काम कर रही है। किसान से लेकर खिलाड़ी तक सबके लिए काम किया जा रहा है। विपक्ष लोगों को भड़का रहा है।