The News15

उद्धव सरकार नहीं गिरा पाने से बौखला गई है BJPजासूसी के लिए कर रही केंद्रीय एजेंसियों का इस्‍तेमाल, शरद पवार का आरोप

Spread the love

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक वीडियो जारी करके महाराष्ट्र की एमवीए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष में तकरार देखने के मिला है।

द न्यूज 15 
मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया था कि उद्धव सरकार के मंत्री भाजपा नेताओं को फर्जी केस में फंसाने की कोशिश कर रहे थे। इसे लेकर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP)के प्रमुख शरद पवार ने पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव सरकार को नहीं गिरा पाने से भाजपा बौखलाई हुई है और महा विकास अघाड़ी के नेताओं की जासूसी के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। पवार ने कहा कि जिस तरह से फडणवीस ने वीडियो जारी किया उससे ऐसा लगता है कि केंद्रीय एजेंसियां रिकॉर्डिंग में शामिल हैं। उन्होंने कहा, “मैंने सुना है कि रिकॉर्डिंग 125 घंटे की है। अगर यह सच है, तो आपको इसको अंजाम देने के लिए शक्तिशाली एजेंसियों के मदद की आवश्यकता होगी। ऐसी एजेंसियां केवल केंद्र सरकार के पास उपलब्ध हैं। वे राज्य सरकार के एक कार्यालय में घुसने और घंटों तक गुप्त रिकॉर्डिंग करने में कामयाब रहे। मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार घटना की जांच करेगी और टेप की सत्यता की भी जांच करेगी। भाजपा नेता शिकायत करते हैं और फिर चुने हुए प्रतिनिधियों को निशाना बनाया जाता है। यह महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में हो रहा है।”

पवार ने यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने अनिल देशमुख, उनके परिवार और सहयोगियों पर कम से कम 90 बार छापेमारी की। उन्होंने कहा, “मुझे जानकारी है कि अनिल देशमुख, उनके परिवार, रिश्तेदारों, निजी सचिव और चार्टर्ड अकाउंटेंट पर कम से कम 90 बार छापेमारी की जा चुकी है। उनके मामले में 200 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 50 छापे मारे हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 20 छापे मारे हैं और आयकर विभाग (IT Department) ने 20 छापे मारे हैं।”