
समस्तीपुर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कल्याणपुर विधानसभा के पूसा उत्तरी मंडल के मंडल उपाध्यक्ष पप्पू पंडित के आवासीय परिसर में पार्टी स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूसा उत्तरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत शर्मा कि अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर वक्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष रंजन ठाकुर ने पार्टी को राष्ट्रवादी सोच वाला संगठन बताते हुए। किस तरह जन संघ कल से लेकर पार्टी ने विभिन्न आयामों पर सफलता हासिल की एवं समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चने की चिंता की इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उपस्थित महामंत्री रेखा कुमारी, राकेश कुमार मुन्ना, विजय मेहता, अशोक कुशवाहा, धीरेंद्र धनु, राघवेंद्र कुमार मुन्ना संतोष कुमार, संजीव कुमार, जयराम ठाकुर, विनय ,मनीष सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने वक्तव्य को रखा।