भाजपा महासचिव का कांग्रेस पर हमला , श्वेत पत्र जारी करने की अपील

0
236
भाजपा महासचिव का कांग्रेस पर हमला

द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन को दांव पर लगाने के बाद अब पंजाब सरकार ने प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश को खतरे में डाल दिया है। आरोप लगाते हुए चन्नी सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

तरुण चुग ने पठानकोट और अमृतसर में भारी मात्रा में जब्त हुए आरडीएक्स और पाकिस्तान के साथ लगती राज्य की सीमा पर ड्रोन द्वारा टिफिन बम और अन्य हथियारों को गिराए जाने को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए आरोप लगाया कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार इन घटनाओं को कालीन के नीचे धकेलकर छुपाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कांग्रेस आलाकमान की चुप्पी पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि क्या कांग्रेस की इस चुप्पी को पंजाब सरकार के कृत्य पर सहमति के रूप में देखा जाना चाहिए?

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि इमरान खान आरडीएक्स, टिफिन बम और हथियारों का जखीरा राज्य को दहलाने के लिए पंजाब में भेज रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here