6 अप्रैल को बूथ स्तर पर मनाया जाएगा भाजपा स्थापना दिवस : प्रवीण लाठर

करनाल, (विसु)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर में दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल इकाई की आधारशिला रखेंगे।
इस कार्यक्रम की तैयारियों एवं भाजपा स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर आज भाजपा जिला कार्यालय कर्ण कमल में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर की अध्यक्षता में नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता एवं करनाल भाजपा के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से करनाल नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद एवं करनाल भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छह अप्रैल को स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम 14 अप्रैल तक चलेंगे।
इस मौके पर उन्होंने सभी को आग्रह किया कि छह अप्रैल को सभी पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर पार्टी का झंडा फहरायें एवं इसके लिए अपने अपने वार्ड में सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करें।
इस मौके पर जानकारी देते हुए पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता ने बताया कि 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ० भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यमुनानगर में 800 मेगावाट की नई अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल ईकाई की आधारशिला के लिए पंहुच रहे हैं ।
इस अवसर पर उनके सम्मान के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ता पंहुच कर कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होंने इस मौके पर जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है, इसमें 13 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा, परिसर की स्वच्छता और 14 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन होगा।
पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता ने सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यमुनानगर आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में पंहूंचने की अपील करते हुए कहा कि सभी नवनिर्वाचित पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष इसके लिए अधिक से अधिक प्रयास करें।
बैठक में नवनिर्वाचित मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि भाजपा स्थापना दिवस पर सभी बूथों पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर भाजपा सरकार के विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर आगे बढ़े।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *