The News15

भाजपा ने व्यवस्था परिवर्तन का किया कार्य, आज घर बैठे ही योजनाओं का लाभ उठा रहे आमजन : जगमोहन आनंद

Spread the love

करनाल, (विसु)। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 10 साल के कार्यकाल में व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है। आज आमजन सरकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे उठा रहे हैं। प्रदेशभर में अंत्योदय की भावना से कार्य हो रहा है। पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जब भाजपा सरकार ने पहले केंद्र और फिर राज्य में जनसेवा का दायित्व संभाला, तब अंत्योदय की भावना से सही मायने में काम शुरू हुआ। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से एक व्यवस्था बनाई गई। अब घर बैठे-बैठे असली जरूरतमंद लोग अपने बी.पी.एल. कार्ड बनवाते हैं। पी.पी.पी. हरियाणा के हर एक नागरिक के लिए प्रगतिशील, पारदर्शी व प्रमाणिक व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व करनाल के सांसद व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है।

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल की जनता ने उन्हें चुनकर हरियाणा विधानसभा तक पहुंचाया है। मेरा दायित्व है कि करनाल से जुड़े मुद्दे और समस्याओं को त्वरित ढ़ंग से समाधान करवाऊं। इसी दिशा में तेजी से प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके कैंप कार्यालय पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर आ सकता है। शिकायत लिखित हो और उस पर नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज हो। जो भी वाजिब काम है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।