दिल्ली में नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव चल रहा है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है । आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि उसके पास केवल 133 पार्षद हैं लेकिन उसे स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में 138 वोट मिले हैं यानी आम आमदी पार्टी ने क्रांस वोटिंग का दावा किया है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे पास 133 पार्षद हैं लेकिन हमें 138 वोट मिले हैं। यानी पांच पार्षदों ने हमारे पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है।
सौरभव भारद्वाज ने ट्वीट करकहा, आम आदमी पार्टी के पास 134 पार्षद थे, एक सुबह भाजपा में चले गये, मगर आज आप को 138 वोट मिले हैं। मतलब भाजपा के 5 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में वोट डाला है। हालांकि अभी तक चुनाव के नतीजों की आधाकारिक घोषणा नहीं हुई है। निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने फिर से वोटों की गिनती कराने की बात कही है। इस बीच बीजेपी के पार्षद चीटर और चोर-चोर के नारे लगा रहे हैं। शैली ओबेराय का कहना है कि एक वोट अमान्य है। जबकि इसका विरोधी बीजेपी पार्षदों की ओर से किया जा रहा है। मेयर पर बीजेपी तानशाही का आरोप लगा रही है।