The News15

आप की गुजरात में चुनावी जंग के आगाज से सतर्क बीजेपी, आदिवासी क्षेत्रों का दौरा करेंगे पीएम मोदी 

Spread the love
द न्यूज 15 
नई दिल्ली। कांग्रेस को भले ही आज की तारीख में भाजपा कुछ न समझ रही हों पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के दिग्गजों को परेशानी में जरूर डाला है। दिल्ली में भाजपा सूरमाओं की एक न चलने देने वाले केजरीवाल ने न केवल पंजाब फतह किया बल्कि अब गुजरात में भाजपा को ललकारने पहुंच गये हैं। यह अरविंद केजरीवाल कर रणनीति का ही कमाल है कि जहां भाजपा दिल्ली में तीनों नगर निगमों को एक कर केजरीवाल को घेरने में लगी है वहीं चंडीगढ़ का सारा राजस्व अपने अधीन कर पंजाब में भी भगवंत मान सरकार को झटका देना चाहती है। अब गुजरात में केजरीवाल के नवम्बर दिसम्बर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने पर भाजपा ने आदिवासी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी के कार्यक्रम कराने की रणनीति बनाई है।
यदि सूत्रों की माने तो मोदी के अपने दौरे के दौरान आदिवासी बहुल दाहोद जिले का दौरा कर सकते हैं। एक महीने से भी कम समय में प[पीएम का यह दूसरा गुजरात दौरा होगा। दरअसल मोदी ने गत दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद मोदी 11 मार्च को राज्य के दौरे पर थे। ज्ञात हो कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी इस सप्ताह के अंत में गुजरात का दौरा करने की संभावना है।