पटना। कड़ाके की ठण्ड से स्कूली बच्चों को पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने राहत दी है. डीएम ने 8 वीं तक के सभी कक्षाओं में पठन पाठन स्थगित करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक आगामी 11 जनवरी तक आठवीं का कक्षाओं में पढ़ाई बंद रहेगी.
बढ़ते ठंड को लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है. नर्सरी से 8 वीं कक्षा तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखा जायेगा।
डीएम ने वर्ग 8 से ऊपर के विद्यालयों में सुबह 9 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक खोलने के आदेश दिया है. 6 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक यह नियम लागू रहेगा। आदेशों की अवकलन करने वाले पर कार्यवाई की जाएगी।