Bijnor : हर्षोल्लास के साथ बनाया गया गणतंत्र दिवस 

स्वतंत्रता सेनानी रहे ठाकुर हर गुलाल सिंह जी के सम्मान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया 

मंडावर। चंडक रोड सहवाजपुर बिजनौर स्थित आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में 75 वां गणतंत्र दिवस विद्यालय प्रिंसिपल गिरिराज सिंह जी के नेतृत्व में बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पधारें शिवकुमार राजपूत अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय उप प्रबंधक संजीव कुमार राजपूत रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय शिक्षक ऋषिपाल सिंह एवं शिक्षिका पूनम राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी रहे ठाकुर हरगुलाल सिंह की विद्यालय में लगी प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रगान गाया गया छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक मनमोहक प्रस्तुतियां की गई जिसकी अतिथिगणों ने सराहना की।अच्छा रिजल्ट देने वाले सभी शिक्षक शिक्षकांओं को विद्यालय की ओर से 5100 रुपए के चैक देकर पुरुस्कृत किया गया।

 

कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह, गुरुजी नन्हे सिंह ,ब्रह्म स्वरूप सिंह,जयप्रकाश ,धर्मवीर सिंह, मूला सिंह जी,कृष्ण पाल सिंह, चौधरी लाखन सिंह, घासीराम सिंह आदि एवं समस्त विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे विद्यालय प्रिंसिपल गिरिराज सिंह जी द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया जाने के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया।नन्हे सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय स्टाफ की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समाप्त किए जाने की घोषणा की गई विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों को जलपान कराया गया और सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *