बिजनौर । वन विभाग ने इंदिरा पार्क को अब प्रातः 5:00 बजे से 8:00 बजे तक आम लोगों के लिए निशुल्क खोले रखने का फैसला किया, पहले वन विभाग ने पार्क में प्रवेश के लिए ₹10 प्रति व्यक्ति शुल्क लगाया था। भारी विरोध के चलते वन विभाग को यू टर्न लेना पड़ा । उधर वन विभाग ने पार्क के रखरखाव के लिए नगर पालिका परिषद बिजनौर से चार सफाईकर्मी व इतने ही माली उपलब्ध कराने को कहा है ।
गौरतलब है कि 21 सितंबर से वन विभाग ने एकमात्र इंदिरा पार्क को आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था, साथ ही पार्क में प्रवेश के लिए ₹10 का शुल्क लगा दिया था, सुबह घूमने वाले बुजुर्ग,बच्चों तथा महिलाओं ने इस शुल्क का जमकर विरोध किया था । वन विभाग ने इको विकास समिति के माध्यम से मासिक पास के रूप में बुजुर्गों से दो सौ तथा आम लोगो से तीन सौ रुपये वसूलने शुरू कर दिए थे । अब जब आम लोगों में वन विभाग के क्रियाकलाप का विरोध हुआ तो वन विभाग को अपने आदेश में संशोधन करना पड़ा। वन विभाग द्वारा संचालित इको विकास समिति की विज्ञप्ति में इंदिरा पार्क आम लोगों के लिए प्रातः 5:00 बजे से 8:00 बजे तक खोले रखने का निर्णय लिया गया। वन विभाग के निर्णय की आम लोगों द्वारा सराहना की जा रही है ,वहीं लोगों ने इंदिरा पार्क को पूरी तरह निशुल्क रखे जाने की मांग की है,ताकि आम लोगो स्वच्छ हवा में सांस ले सके ।