Bijnaur News : किरतपुर में चोरों के हौसले बुलंद, आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज को बनाया निशाना

0
184
Spread the love

किरतपुर । अज्ञात चोर रात्रि में ताले तोड़कर इनवर्टर ,बैटरी, कैमरे एवं डीवीआर आदि उड़ा ले गए।
किरतपुर -थाना क्षेत्र के अंतर्गत किरतपुर – मौजमपुर रोड आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज ताहरपुर में 28-02-2023 की रात्रि मैं अज्ञात चोर विद्यालय के ऑफिस ,स्टाफ रूम, प्रधानाचार्य रूम, के ताले तोड़कर इनवर्टर ,बैटरी ,कैमरा एवं डी वी आर आदि उड़ा ले गए जिसकी अनुमानित राशि लगभग 50,000 बताई जा रही है। कॉलेज प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार द्वारा थाने में तहरीर दी गई है,जिसमें उक्त संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की है। प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विद्यालय प्रांगण में कैमरे लगाए गए हैं लेकिन चोर कैमरे एवं डी वी आर ले उड़े लेकिन उन्हें थाना अध्यक्ष मनोज कुमार एवं उनकी कार्यशैली पर पूरा विश्वास है कि वो चोरों का पता लगाकर उक्त कार्रवाई करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here