मुजफ्फरपुर में कांग्रेस की पत्रकार वार्ता
मुजफ्फरपुर। बिहार में 20 वर्षों से मुख्यमंत्री पद पर नीतीश कुमार और तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार होने के बावजूद नालंदा और विक्रमशिला जैसी ऐतिहासिक विरासत वाला बिहार राज्य आज भी अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मंच से अलग-थलग पड़ा है। यह बात झारखंड युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के कॉर्डिनेटर अभिजीत राज ने बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, तिलक मैदान में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित छात्र न्याय संवाद के तहत जातिगत न्याय, आरक्षण बैरिकेड्स और गठबंधन सरकार में मुफ्त शिक्षा जैसे मुद्दों को कांग्रेस पार्टी के आगामी घोषणापत्र में शामिल करने पर चर्चा की जाएगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 10 बजे छाता चौक, दामुचौक रोड स्थित बिहारी बाय नेचर बैंक्वेट हॉल में शुरू होगा, जहां छत्तीसगढ़ के विधायक संदीप साहू छात्रों से संवाद करेंगे। इसके बाद अपराह्न 1 बजे कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, सिकंदरपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री व उड़ीसा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्तचरण दास भी छात्रों से संवाद स्थापित करेंगे। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश त्रिपाठी, जिलाप्रवक्ता समीर कुमार, अब्दुल वारिस सद्दाम, मिथिलेश राम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।