बदलाव की ओर बिहार: भाकपा-माले की ऐतिहासिक महाजुटान रैली की तैयारी तेज

0
5
Spread the love

मुजफ्फरपुर:
भाकपा-माले द्वारा पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली ‘बदलो बिहार महाजुटान’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस रैली में न्यायपूर्ण और समावेशी बिहार की मांग को लेकर विभिन्न तबकों, संगठनों और आंदोलनों की बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी।

मुजफ्फरपुर जिला कमिटी की बैठक में रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसमें 10,000 से अधिक लोगों की भागीदारी की संभावना जताई गई है। बैठक में स्कीम वर्कर्स, मजदूर-किसानों, छात्र-युवा, महिला संगठनों सहित विभिन्न जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में मौजूद माले नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार की नीतियों, बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ इस महाजुटान में जनता अपनी आवाज बुलंद करेगी। मोदी सरकार के कॉरपोरेट-हितैषी बजट, लोकतंत्र और संविधान पर हमलों का भी विरोध किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here