12 घंटे में तीन बार हिला बिहार

-सुबह से शाम तक लगे झटके
-पटना से पूर्णिया तक कांपी धरती

दीपक कुमार तिवारी।

नई दिल्ली/पटना। मंगलवार सुबह तिब्बत में आए जबरदस्त भूकंप ने नेपाल, भारत, भूटान और बांग्लादेश को हिला दिया। इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से 91 किमी दूर तिब्बत में था। तिब्बत में भारी तबाही हुई, 90 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और 12 घंटे में तीन बार धरती कांपी। यूएसजीएस के अनुसार, लगभग 10.5 करोड़ लोगों ने इस भूकंप को महसूस किया।
जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके दक्षिण एशिया के कई हिस्सों में महसूस किए गए, जिनमें नेपाल, भारत, भूटान और बांग्लादेश शामिल हैं। भारत में भूकंप के झटके पूर्वोत्तर राज्यों, पश्चिम बंगाल और बिहार में महसूस किए गए। बिहार में 12 घंटे के अंदर तीन बार धरती हिली। पहला झटका सुबह 6:35 बजे आया, जिसकी तीव्रता 7.1 थी। दूसरा झटका शाम 5:19 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.5 थी। तीसरा झटका शाम 5:25 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.1 थी।
बिहार में भूकंप के झटके पटना, मोतिहारी, गोपालगंज, दरभंगा, मधुबनी, जहानाबाद, किशनगंज, सुपौल और समस्तीपुर में महसूस किए गए। सुबह जब भूकंप आया, तो किशनगंज में ट्रेन को रोक दिया गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि बिहार में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
वहीं, नेपाल के लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके काफी तेज थे और लोग घरों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर लोग भूकंप के दौरान के वीडियो शेयर कर रहे हैं। तिब्बत में भूकंप से हुए नुकसान का पूरा आकलन अभी भी किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। प्रभावित इलाकों में लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *