The News15

Bihar Politics : बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की तैयारी में नीतीश सरकार, किसानों को मिलेगा मुआवजा

Spread the love

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की तैयारी में है। कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने यह बात कही। किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। बिहार में कम बारिश से उपजे सूखे के हालातों के बीच राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की तैयारी की जा रही है। नीतीश कुमा की नई सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने इसकी घोषणा की है। मंत्री सुधाकर ने कहा कि राज्यभर में कम बारिश की वजह से धान की रोपनी प्रभावित हुई है। ऐसे में सरकार किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करेगी।

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने शुक्रवा को कैमूर जिले के मोहनियां में कहा कि बिहार सरकार को सूखाग्रस्त घोषित करने पर विचार कर रही है। राज्य के १२५ प्रखंडों में हालात ज्यादा खराब हैं, जिन किसानों की फसल खराब हुई है या जहां धान समेत अन्य खरीफ फसलें की रोपनी नहीं हो पाई है, वहां पर सरकार किसानों की मदद करेगी। सरकार किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी। किसानों को एकमुश्त मुआवजा देनेकी तैयारी की जा रही है।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में सूखे की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सीएम नीतीश ने जहानाबाद, गया और औरंगाबाद जिले का शुक्रवार को दौरा किया था। शनिवार को भी मुंगेर, लखीसराय और जमुई जिले का हवाई सर्वेक्षण कर सूखे के हालातों का जायजा लेंगे। सीएम ने अधिकारियों को कम बारिश की वजह से उपजे हालातों पर नजर बनाए रखने और किसानों की मदद देने की पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिये। साथ ही किसानों को डीजल अनुदान की राहत राशि जल्द उपलब्ध कराने के लिए कहा गाय। सीएम नीतीश ने किसानों को १६ घंटे बिना रुके बिजली देने पर भी जोर दिया।