Bihar news : नीतीश कुमार सिंह से नहीं संभल रहा है बिहार, एक षड्यंत्र के तहत रद्द कराया गया सासाराम में होने वाला गृहमंत्री का कार्यक्रम : सुरेन्द्र कुमार सिंह

0
167
Spread the love

रामनवमी पर उपद्रव होने तथा उसकी आड़ में सासाराम में सम्राट अशोक जयंती पर होने वाले गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को रद्द करने पर नीतीश सरकार पर बरसे दिल्ली बीजेपी नेता सुरेन्द्र कुमार सिंह

दिल्ली बीजेपी नेता सुरेंद्र कुमार सिंह ने बिहार के सासाराम समेत दूसरे जिलों में में रामनवमी पर उपद्रव होने को नीतीश सरकार की विफलता करार दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। सुरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि क्योंकि सासाराम में 2 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सम्राट अशोक की जयंती पर एक कार्यक्रम होना था। यही वजह रही कि नीतीश कुमार ने उपद्रव का हवाला देकर सासाराम में 144 धारा लगवा दी, जिससे कि अमित शाह जी का कार्यक्रम रद्द कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द होना बिहार सरकार का एक षड्यंत्र है। नीतीश कुमार कितना भी षड्यंत्र रच लें पर आगामी लोकसभा में बीजेपी जदयू और राजद गठबंधन को धूल चटा देगी। सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा है कि बीजेपी बिहार में फिर से जंगलराज स्थापित नहीं होने देगी। नीतीश कुमार ऐसे नेता के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं, जिसने नौकरी देने के नाम पर गरीब लोगों की जमीन भी लिखवा ली। सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा  कि देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है।
दरअसल गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द हो गया है। स्थानीय घटना के चलते प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी है। अमित शाह अब केवल नवादा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय गृह अमित शाह को सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए रोहतास स्थित सासाराम जाना था। वहीं रविवार को दोपहर 2बजे  नवादा स्थित हिसुआ में उनकी रैली थी। इसके अलावा  पटना स्थित दिघा में SSB के विभिन्न उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना है। माना जा रहा है कि गृह मंत्री शनिवार देर रात पटना पहुंचेंगे। यहां से वह नवादा के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here