Bihar: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल (Hospital) की जमीन की चहारदीवारी के बाहर अतिक्रमण (Encroachment) हटाने पहुंचे मजिस्ट्रेट (Magistrate) को पुलिस (Police) की मौजूदगी में लोगों ने घसीटते हुए मारपीट की और गाली-गलौज कर खदेड़ दिया. भीड़ का आक्रोश (crowd rage) देख निगमकर्मी (corporate worker) वहां से जान बचाकर भाग निकले.