Bihar : आज से शुरू हो रहा जमीन का सर्वे, मांगे जाएंगे दस्तावेज

0
35
Spread the love

 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन की होगी सुविधा

दीपक कुमार तिवारी

पटना । बिहार के गांवों में जमीन सर्वेक्षण शुरू हो गई है। बिहार सरकार राज्य के सभी 534 अंचलों के 45 हजार 862 गांवों में भूमि का विशेष सर्वेक्षण करा रही है। यह शायद पहली बार होगा कि इतनी व्यापक मात्रा में जमीन का सर्वेक्षण किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि असली मालिक कौन हैं। इस सर्वेक्षण के दौरान सरकारी जमीनों को भी जब्त किया जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान आम लोगों को कई दस्तावेज दिखाने होंगे जो यह साबित करेंगे कि उनकी दावा की गई जमीन पर असली मालिकाना हक है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि सर्वेक्षण के दौरान जमीन का मालिकाना हक साबित करने के लिए खतियान, मृत्यु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड समेत किन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। कई लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि जमीन उनके पिता या दादा के नाम पर है, लेकिन अब उनके पूर्वजों का निधन हो चुका है। राज्य में कई किसान ऐसे हैं जिनके पास जमीन तो है लेकिन जमाबंदी मृतक हो चुकी है। यानी जमीन उनके पिता या दादा के नाम पर है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन नाम अब भी चल रहा है। विभाग ने कहा है कि ऐसी स्थिति में मृतक जमाबंदी के वंशजों का नाम मूल जमाबंदी में जोड़कर उनके नाम से खाता खोला जाएगा, ताकि जमीन की मापी में कोई समस्या न हो। इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत भूमि सर्वेक्षण के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। दोनों ही मामलों में आपको निम्न दस्तावेज तैयार रखने होंगे अगर जमीन पिता या दादा की है, तो उनकी मृत्यु तिथि या मृत्यु प्रमाण पत्र जमाबंदी नंबर और भू-राजस्व रसीद नंबर।अगर उपलब्ध हो तो खतियान की कॉपी।दावा की गई जमीन के दस्तावेज। मृतक के वारिस से संबंधित प्रमाण पत्र आवेदक के आधार कार्ड की फोटोकॉपी। मतदाता पहचान पत्र की फोटोकॉपी। अगर कोर्ट ने आपकी जमीन के संबंध में कोई फैसला दिया है तो कोर्ट के आदेश से संबंधित दस्तावेज स्वघोषणा पत्र (अपनी जमीन के बारे में सही जानकारी देने के लिए आपको स्वघोषणा पत्र तैयार रखना होगा।
खाता, खतियान या पुराना नक्शा
भूमि सर्वेक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि मंगलवार 20 अगस्त से शुरू होने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हजारों कर्मियों की नियुक्ति की गई है। विभिन्न जिलों के सभी राजस्व गांवों में भूमि सर्वेक्षण के लिए कैंप लगाए जाएंगे। आप वहां जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अगर आप घर से बाहर हैं या किसी अन्य कारण से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं। या फिर अपने मोबाइल पर बिहार सर्वेक्षण ट्रैकर ऐप डाउनलोड करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here