The News15

बिहार में टीकाकरण 7 करोड के पार, बाहर से आए लोगों को भी टीका लगाने की हो रही कोशिश

Spread the love

पटना| बिहार में कोरोना टीके की खुराक देने का आंकड़ा अब सात करोड़ को पार कर गया है। सरकार टीकाकरण को लेकर लगातार अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी कहना है कि कोशिश हो रही है जो पर्व त्योहार के मौके पर भी जो लोग बाहर से आए हैं, उन्हें भी टीका लग सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को पहले खुराक का टीका लग चुका है और दूसरी खुराक पाए लोगों की संख्या भी करीब दो करोड़ पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि टीका के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को भी जो अभियान चलाया गया उसमें भी 15 लाख से अधिक टीके लगाए गए।

उन्होंने कहा कि कोशिश हो रही है पर्व त्योहार के मौके पर बाहर से आने वाले लोगों को जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उनको भी टीकाकरण कराने के लिए हमलोग प्रेरित कर रहे हैं, और उनको टीका भी लगाया जा रहा है।

यहां रहने वाले लोगों को जिन्हें टीका नहीं लगा है उनको भी प्रेरित किया जा रहा है।

इधर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सात करोड़ कोरोना टीके की खुराक दिए जाने को बिहार की एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सप्ताह में पांच करोड़ लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य दिसंबर तक आठ करोड़ से अधिक टीके की खुराकें दिए जाने का है। उन्होंने कोरोना टीका की पहली खुराक ले चुके व्यक्तियों से दूसरी खुराक अवश्य लेने की अपील की।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि जल्द ही घर-घर टीकाकरण को लेकर जिलावार टॉल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। टॉल फ्री नंबर पर फोन कर कोई भी व्यक्ति, दिव्यांग, वृद्धजन, गर्भवती-शिशुवती महिलाएं अपने घर पर टीकाकर्मी को बुलाकर कोरोना टीका ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले को सम्मानित किया जाएगा।