The News15

दर्शकों को निराश कर रहा ‘बिग बॉस 15’

बिग बॉस शो
Spread the love
सरिता मौर्य 

नई दिल्ली/मुंबई। कलर टीवी पर पोलुलर रियल्टी शो ‘बिग बॉस 15’ दर्शकों को पिछले कई सीजन से एंटरटेन करता आया है और इस शो ने खूब TRP भी बटोरी है। अक्टूबर से शुरू हुआ  ‘बिग बॉस 15’ अपने अंतिम पड़ाव पर है सभी फाइनलिस्ट ने दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश की।अब शो में टॉप 6 में से कौन बन सकता है।
कलर टीवी पर दर्शकों का पोलुलर शो ‘बिग बॉस 15′ अक्टूबर से लगातार लोगों को एंटरटेन करने के बाद अपने अंतिम पड़ाव यानी की फिनाले तक पहुंच गया है। भले ही इस बार बिग बॉस 15 ने चाहे पूरे सीजन दर्शकों को बोर ही क्यों ना किया हो, लेकिन अब जब शो खत्म हो रहा है तो फैंस भी उदास हो गए हैं। अभी शो में टॉप 6 कंटेस्टेंट करण कुंद्रा , तेजस्वी प्रकाश , शमिता शेट्टी , निशांट भट्ट , रश्मि देसाई और प्रतीक सेहजपाल मौजूद हैं। इन सभी ने दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश की। शो का ग्रैंड फिनाले 29-30 जनवरी को होगा और शो के विजेता का नाम इस रविवार, 30 जनवरी announce किया जाएगा। हालांकि इस शो ने TRP में अपनी कोई खास जगह नहीं बनाई और देखते ही देखते अब यह खत्म होने जा रहा है। खैर, ये देखना काफी दिलचस्प होगा की रविवार को बिग बॉस सीजन 15’ की ट्रॉफी किसे मिलती है।