बिग बॉस 13 की इस एक्ट्रेस की नाक से अचानक निकलने लगा खून,इमरजेंसी मे कराया एडमिट

रोमानिया: बीबी सीजन 13 की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाब की फेमस एक्ट्रेस हिमांशी खुराना की तबियत अचानक शूचिंग के दौरान बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी मे एडमिट कराया गया।

दरसअल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फत्तो दे यार बड़े ने’ की शूटिंग करने को हिमांशी इन दिंनो रोमानिया गई हुई है,जहां माइनेस मे चल रहे तापमान के कारण वे कई दिनों से बीमार चल रही थी, और हिमांशी को इस बीच फिल्म के एक सीक्वेंस के लिए माइनस 7 डिग्री सेल्सियस में बारिश में सीन शूट कर रही थीं,तभी अचानक उनके नाक से अचानक खून आने लगा। और तबियत बिगड़ गई,जिसके बाद उन्हें आनन-फानन मे रोमानिया के लोकल अस्पताल मे एडमिट कराया गया। जहां अभी तक उनकी बेल्थ पर कोई अपडेट नहीं मिला है। हाल ही में हिमांशी ने एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमे वो ढ़ेर सारे कपड़े पहनने शॉल लपेटे और ब्लेक रंग का चसमा लगाए हुए है। और केप्शन में लिखा है कि बहुत ठंड है लेकिन काम तो करना ही पड़ेगा। वही उनकी तबियत बिगड़ने की खबर सुनने के बाद उनके फेन्स उन्हें लगातार तबियत में सुधार को लेकर मैसेज कर रहे है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *