The News15

पटना मेट्रो परिचालन को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

Spread the love

पटना। राजधानी पटना में लंबे समय से मेट्रो निर्माण कार्य चल रहा है और अक्सर खबरें आती है कि राजधानी पटना में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो परिचालन शुरू हो जायेगा। अब मेट्रो परिचालन पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है कि पटना में आगामी 15 अगस्त से मेट्रो परिचालन शुरू कर दिया जायेगा। सदन कार्यवाही के दौरान गुरुवार को सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में मेट्रो परिचालन के लिए 15 अगस्त का लक्ष्य रखा गया है। इस परियोजना पर 400 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अनुपूरक बजट के तहत राज्य के विकास पर 32508.90 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। सदन में विधेयक को ध्वनिमत से पारित किया गया। बता दें कि पटना में मेट्रो निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। पटना में सबसे पहले पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी के बीच किया जायेगा। सरकार ने इस काम में तेजी लाने के लिए अभी हाल ही में कैबिनेट की बैठक में 115.10 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है।
प्राथमिकता के आधार पर पहले फेज में शुरू किये जाने वाले एलिवेटेड मेट्रो पथ में पांच स्टेशन हैं। इस लाइन में अभी करीब आधा दर्जन पॉइंट पर स्लैब नहीं चढाया गया है जबकि मेट्रो स्टेशन निर्माण का काम भी बचा हुआ है। निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों की मानें तो 75% काम पूरा कर लिया गया है जबकि बचा 25% काम तेजी से किया जा रहा है।