Rajasthan: जयपुर जिले (Jaipur district) के कोटपुतली इलाके में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां भाबरू (Bhabru) थाना इलाके में एक फॉर्च्यूनर (Fortuner) डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकरा गई. हादसे (accident) में चार पुलिसकर्मियों (policemen) और एक मुलजिम की मौत (Death) हो गई. यह कार दिल्ली (Delhi) से गुजरात (Gujrat) जा रही थी. हादसे में मारे गये सभी पुलिसकर्मी गुजरात पुलिस के थे.
Rajasthan के Jaipur में बड़ा road accident. Fortuner car डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकराई. The News15
