बीजेपी के संरक्षण में हो रहा देश का सबसे बड़ा सहारा घोटाला : दिनेश चंद्र दिवाकर
भुगतान के लिए राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग
हर प्रदेश में सहारा भुगतान प्रस्ताव लाए उस सूबे की सरकार
राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भुगतान की मांग कर रहे देशभर के पीड़ित निवेशक और कार्यकर्ता
नई दिल्ली। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जंतर-मंतर पर सहारा पीड़ित निवेशकों ने धरना-प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र दिवाकर ने कहा कि सहारा की सपंत्ति तीन लाख करोड़ है इन सबके बावजूद उनका भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सहारा पर उनका बकाया भुगतान दो लाख से ऊपर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सुब्रत राय को संरक्षण दे रही है। उनका आंदोलन सहारा के साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ भी है। उन्होंने कानून व्यवस्था पर उंगली उठाते हुए कहा कि सुब्रत राय छह साल से पैरोल पर बाहर घूम रहे हैं। दिनेश चंद्र दिवाकर का कहना है कि सुब्रत राय देश की संवैधानिक संस्थाओं को ठेंगा दिखा रहा है। हाल ही में सुब्रत राय ने दावा किया है कि उसने निवेशकों की पाई-पाई का भुगतान कर दिया है। यदि भुगतान हो गया है तो फिर देशभर में सहारा के खिलाफ ये आंदोलन क्यों चल रहा है ? हम लोग इस कड़कड़ाके की ठंग में दिल्ली जंतर-मंतर पर क्यों आये हैं ? उन्होंने कहा कि जब तक उनका भुगतान नहीं हो जाता है तब तक वे यहां से हिलने वाले नहीं हैं। अब जंतर-मंतर से ही बकाया भुगतान मांगा जाएगा।
सुब्रत राय को निवेशकों का पैसा देना ही पड़ेगा। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के नाम एक एक ज्ञापन भेजा