The News15

एनसीआर में सक्रिय बड़े ठगी गिरोह का भंडाफोड़

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। फेस-2 नोएडा पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय एक बड़े ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें से चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से एक स्कोडा कार और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

सेंट्रल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह लोग भोले-भाले लोगों को ठगते थे इनके पास कुछ अधिकारियों का फर्जी आईडी कार्ड बनाकर और खुद को रिश्तेदार बताकर लोगों का पहले विश्वास जीतते थे। ब्लैक मनी को वाइट करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश का अक्षय (28) और राजस्थान के शिवसागर (32), रोहित (30) और प्रतीक (30) के रूप में हुई हैं। पुलिस ने मामले में धारा 318(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 88 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से आरोपियों को दोपहर बजे गिरफ्तार किया। आरोपियों के मोबाइल से बरामद वॉइस रिकॉर्डिंग में पूरी ठगी का खुलासा हुआ है। थाना प्रभारी विन्ध्याचल तिवारी और पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे लालच में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।