प्रधानमंत्री के आगमन पर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव

 परीक्षार्थियों को पैदल पहुंचना होगा केंद्र

भागलपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक में बड़े बदलाव किए हैं। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर वाहनों के ठहराव की व्यवस्था की गई है, जबकि तिलकामांझी से हवाई अड्डा तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

शहर में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं, लेकिन उन्हें अपने परीक्षा केंद्र तक पैदल ही पहुंचना होगा। एंबुलेंस सेवा जारी रहेगी, और 300 ट्रैफिक जवान ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ट्रैफिक डीएसपी ने आश्वासन दिया कि किसी भी परीक्षार्थी को कोई असुविधा नहीं होगी और ट्रैफिक प्लान को सुचारू रूप से लागू करने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *