Site icon

बेतिया में इनरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 65 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बेतिया/इनरवा: इनरवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल मुख्य मार्ग के सेमावारी पुल के पास से एक बोलेरो की तलाशी में 65.08 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान चनपटिया थाना के बाड़ी टोला निवासी बाबूसाहेब कुमार और इनरवा थाना के खमहिया इनरवा निवासी अशोक राम के रूप में हुई है।

गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 65 लाख रुपए बताई जा रही है। मामले में एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इनरवा थानाध्यक्ष जयकुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में खुलासा किया कि गांजा मैनाटाड़ में किसी को डिलीवरी करना था।

पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version