The News15

भारत विरोधी कंटेंट दिखाने पर आईबी मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई : 7 इंडियन और एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ब्लॉक

Spread the love

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कड़ा कदम उठाते हुए 7 भारतीय और एक पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल को आईटी नियम 2021 के तहत ब्लॉक किया है। ब्लॉक किये गये यूट्यूब न्यूज चैनल को आईटी नियम, 2021 के तहत ब्लॉक किया है। ब्लॉक किये गये यूट्यूब चैनलों के 114 करोड़ से अधिक व्यूज और 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर थे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि ब्लॉक हुए यूट्यूब चैनलों द्वारा फेक और भारत विरोधी सामग्री फैलाई जा रही थी। ब्लॉक किये गये चैनलों पर आरोप है कि ये भारत में दहशत पैदा करने, सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने और साम्प्रदायिक विद्ेष भड़काने वाले कंटेंट लोगों को परोस रहे थे। इसके अलावा जो भी खबरें इनमें प्रसारित हो रही थीं वो असत्यापित थी।
इससे पहले भी हुई कार्रवाई ज् इससे पहले इसी साल जुलाई में भी भारत सरकार ने 78 यूट्यूब न्यूज चैनल और उनके सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था। सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस संबंध जानकारी देते हुए हुए कहा था कि इन यूट्यूब न्यूज चैनलों और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को पूरी तरह से बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया।
जुलाई में अनुराग ठाकुर ने बताया था कि गत दो साल में केंद्र सरकार की ओर से 560 यू्ट्यूब यूआरएल को ब्लॉक किया गया। ब्लॉकि गये इन यूट्यूब न्यूज चैनलों पर व्यूअर्स संख्या 68 करोड़ से भी ज्यादा थी। संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी को बाहर करने पर शरद पवार की पार्टी का तंज, जब आलाकमान के लिए खतरा बनते हो तो बीजेपी आपका कद घटा देती है। इस साल की शुरुआत में भी 16 यूट्यूब न्यूज चैनल को केंद्र सरकार ने बंद किया था। इसमें भारत के १० चैनल और पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले 6 यूट्यूब न्यूज चैनल शामिल थे। इन चैनलों पर आरोप था कि ये नेशनल सिक्योरिटी और सार्वजनिक व्यवस्था में भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रहे थे। ऐसे में आईटी एक्ट 2021 के तहत यह कार्रवाई की हुई थी। इसके अलावा इसी साल 22 यूट्यूब न्यूज चैनल, तीन ट्वीटर अकाउंट और एक फेसबुक अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया था। इसके साथ ही एक न्यूज वेबसाइट को भी बंद किया गया था। ब्लॉकि गये गये इन चैनलों पर व्यूअर्स संख्या 250 करोड़ पार थी। इस चैनलों पर भारतीय सेना और भारत के विदेशी मामलें को लेकर फेक और भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही थी।