
बिजनौर नगर पालिका परिषद चेयरमैन श्रीमती इंदिरा सिंह ने किया पूजन, 458 लाख की लागत से बनाया जायेगा कल्याण मंडप
बिजनौर । मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कल्याण मंडप के निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। इस मौके पर चेयरमैन श्रीमती इंदिरा सिंह ने पालिका के अधिकारियों के साथ विधि विधान से पूजा कर शिलान्यास कराया। नगर के मोहल्ला जाटान में रामबाग रोड पर बुधवार को कल्याण मंडप के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। भूमिपूजन के बाद चेयरमैन श्रीमती इंदिरा सिंह ने कहा कि कल्याण मंडप बनने से आम लोगों को लाभ होगा,कमजोर व गरीब भी अपने बच्चों के विवाह कार्यक्रम आसानी से कर सकेंगे।
इस मंडप के बनने से नगर के विकास की कड़ी में एक और नाम जुड़ जायेगा। ईओ विकास कुमार ने बताया कि कल्याण मंडप का निर्माण मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश जल निगम की संस्था सी एंड डी एस द्वारा कराया जायेगा ,निर्माण पर चार करोड़ 58 लाख खर्च किए जाने का अनुमान है। पालिका का प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द मानक व गुणवत्ता पूर्ण निर्माण हो और नगर के निवासी कल्याण मंडप का लाभ उठाए। शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ बीरबल सिंह,सभासद सुजीत चौधरी, निरंकार सिंह, अवर अभियंता सिविल यशवंत सिंह, जलकल गौरव शर्मा के अलावा स्थानीय लोग मौजूद रहे ।