Site icon The News15

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office- भूल-भुलैया 2 की सक्सेस पार्टी में नज़र नहीं आई कियारा

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office, Bhool bhulaiyaa 2 cast

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office succes party

कार्तिक आर्यन के राजपाल यादव को गोद में उठाने का वीडियो वायरल

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office- बीती रात भूल-भुलैया 2 की सक्सेस पार्टी मनाई गई। इस पार्टी में कार्तिक आर्यन समेत फिल्म के सभी कलाकार नज़र आए। लेकिन कियारा किसी वजह से पार्टी मे नहीं आ सकी। कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), कियारा आडवानी (Kiara Advani)की फिल्म भूल भुलैया 2  बॉक्स ऑफिस (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office) पर तहलका मचा रही है।

इस पार्टी में  (Bhool bhulaiyaa 2 cast) कार्तिक, तबू (Tabu), राजपाल यादव (Rajpal Yadav) समेत फिल्म के सभी छोटे-बड़े कलाकार पहुंचे थे। हालांकि कियारा आडवानी नदारद दिखीं। पैपराजी को पोज देते समय कार्तिक और राजपाल यादव की क्यूट सी बॉन्डिंग देखने को मिली।

Bhool bhulaiyaa 2

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office

यह फिल्म दूसरे हफ्ते में ही 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए एक ग्रेंड पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें फिल्म के बड़े चेहरों के साथ सभी छोटे कलाकार नजर आए वहीं फिल्म की हीरोइन कियारा आडवानी इस कार्यक्रम में नगारद दिखी।

भूल-भुलैया 2 फिल्म के टिकट की खरीद बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी जीत रही है। इसी खुशी में पार्टी का आयोजन रखा गया था। इस पार्टी में सभी स्टार्स नें खूब इंजॉय किया। (Bhool bhulaiyaa 2 cast) कार्तिक आर्यन, तबू ने पैपराजी को भी काफी एंटरटेन किया।

 Also Read– फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले हुई बॉयकॉट ट्रेंड

अगर बात करें, राजपाल यादव की तो वे अपनी अलग ही पहचान रखते है। फिल्म में भी राजपाल यादव (छोटे पंडित) और कार्तिक आर्यन (रूहान रंधावा) की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली। फिल्म की सक्सेस का खूमार कहें या आपस की बॉन्डिंग, कार्तिक ने मीडिया को पोज देते हुए राजपाल यादव को गोद में उठा लिया।

कार्तिक आर्यन के राजपाल यादव को गोद में उठाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। राजपाल यादव अपनी पत्नी राधा यादव के साथ पहुंचे, तो वहीं रकुल प्रीत, रशमी देसाई, मृणाल ठाकुर भी इस पार्टी में शामिल हुए। फिल्म में ठाकुर विजेंद्र सिंह का किरदार निभा रहे मिलिंद गुणाजी भी इस पार्टी में स्पॉट किए गए।

Click Here:–  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

कॉमिडी फिल्म मेकिंग के बादशाह अनीस बज्मी ने पहली बार हॉरर कॉमिडी जॉनर का प्रयास किया है और फिल्म भूल- भुलैया बनाई है। वे इस प्रयास में काफी हद तक सफल भी साबित हुए हैं। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया हैं। और ब़ॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने इस साल के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office) फिल्म के कई सीन्स आपको हंसते-हंसते लोट-पोट कर देते हैं, तो कुछ सीन्स में आप डर कर आंख भींच लेने पर मजबूर भी हो जाएंगे।

Exit mobile version