
औराई। आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर भाकपा-माले के आह्वान पर माले नेता हरदेव राम के नेतृत्व में माले व आरवाईए के बैनर तले औराई प्रखंड के बरहद, महेसवारा,शिवदशपुर,जितवारा सहित दर्जनों गांवों में भव्य “भीम यात्रा” का आयोजन किया गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर बाबा साहेब के विचारों और संविधान की रक्षा के संकल्प को दोहराया।
भाकपा-माले औराई-कटरा के संयोजक मनोज कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि मौजूदा मोदी सरकार संविधान को खत्म करने की साजिश रच रही है और आम जनता के अधिकारों को छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा कर सकते हैं।
आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि सरकार डॉ. अम्बेडकर के सपनों पर बुलडोजर चलाने में जुटी हुई है। हमें मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी और दलित, गरीब, मजदूर तबकों के हक की लड़ाई को और तेज़ करना होगा।
भीम यात्रा में मनोज कुमार यादव, आफताब आलम, हरदेव राम, एडवोकेट मुकेश पासवान, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद शाहिद, ब्रजकिशोर सहनी, सुमन कुमार राम, शिव शंकर सहनी, राधा मोहन, राजकुमार, अजीत, समरेश राम, शत्रुघ्न राम, बंटी और सोनी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल रहे।