पश्चिम चंपारण/बेतिया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय संविधान की रचयिता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय केदार आश्रम तिलक मैदान में भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पीत कर कोटि-कोटि नमन किया। इस कार्यक्रम के नियुक्त जिला प्रभारी अमित कुमार टुना ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाले पार्टी है। आगे उन्होंने कहा भारत के संविधान और लोकतंत्र अब आखिरी सांस ले रही है। मोदी सरकार किसानों के विरुद्ध 3 कोड और मजदूरों के तमाम कुर्बानियों से हासिल 44 श्रम कानून को एक झटके में खत्म कर 4 संहिता में बदल दिया है। आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षों के कार्यकाल में विकास के नाम पर सिर्फ झूठा ढ़िढ़ोरा पीट रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष भारत भूषण दुबे ने किया। वहीं जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह पटेल ने कहा कि मोदी सरकार 8 घंटे काम के बदले 12 घंटा काम करने का काला कानून बना दिया है। देश में सिर्फ मंदिर-मस्जिद, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, हिंदू-मुस्लिम के बीच जहर घोला जा रहा है। वही अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष वसी अहमद ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा के चुनाव नीतीश कुमार के तमाम काले कारनामे के विरुद्ध मुक्ति के लिए है। आगे उन्होंने कहा कि जन आंदोलन को तेज कर भाजपाई, सांप्रदायिक, फासीवाद के खिलाफ मुकाबला करने का दिन अब आ चुका है।
पूर्व उपाध्यक्ष सह संगठन प्रभारी मोहम्मद हसन खान ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 6 दिसंबर 1956 को चिर निद्रा में सदा के लिए सो गए। लेकिन उनके संघर्षों और कुर्बानियों की ज्योति हमेशा इंसानों के दिलों में जलती रहेगी। मौके पर युवा प्रभारी शीशीर कुमार, अब्दुल कलाम जौहरी, शौकत अली, मोहम्मद एजाज, गौरव मिश्रा, दिलीप पटेल, विजय कुमार पटेल, विजय कुमार पुष्प, रामशंकर दूबे, विनय कुमार शाही, अर्जुन लाल इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।