कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के फरमान का जताया विरोध अमन शांति के लिए फरमान को रद्द करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
नोएडा। भारतीय सोशलिस्ट मंच ने योगी सरकार पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मंच के कार्यकर्ताओं ने कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर नेम प्लेट लगाने के तुगलकी फरमान का विरोध जताया। मंच के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के इस फरमान को रद्द करने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस अवसर पर मंच के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में यह चौथी कांवड़ यात्रा है, क्या अब उप चुनाव के समय योगी को कांवड़ियों के धर्म भ्रष्ट होने की चिंता हुई है। उन्होंने कहा कि यह फरमान विशुद्ध रूप से हिंदू मुस्लिम की राजनीति का है। योगी सरकार मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करना चाहती। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को नफरत की आग में झोंकना चाहती है।
भारतीय सोशलिस्ट मंच बीजेपी के इस फरमान का विरोध करता है। जाति धर्म की राजनीति खत्म होनी चाहिए।
इस मौके पर भारतीय सोशलिस्ट मंच के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र के कहा कि भाजपा ने नफरत फैलाने के अपने एजेंट के तहत दुकानों -ठेलो पर दुकानदारों का नाम लिखे जाने का तुगलकी फरमान जारी कर साबित कर दिया है कि किसी भी कीमत पर सौहार्द और भाईचारा नहीं रहने देना चाहती है भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया है उनकी रोजी-रोटी रोजगार को को लेकर सरकार फिक्रमंद नहीं महंगाई व भ्रष्टाचार रोकने में सरकार विफल साबित हुई ।
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, उत्तर प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र सिंह अवाना, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा,हीरा लाल यादव जिला उपाध्यक्ष मौ यामीन मनोज प्रजापति सनी गुर्जर शीशपाल रामपाल गुप्ता जागेश्वर आदि मौजूद रहे।