Site icon

हर असहाय की आवाज बनते हुए अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोलेगा भारतीय सोशलिस्ट मंच : शिवकुमार राजपूत

भारतीय सोशलिस्ट मंच ने की विचार गोष्ठी 

 

बिजनौर (कीरतपुर) । गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय डेजी नर्सरी सरकड़ा खेड़ी भारतीय सोशलिस्ट मंच के बैनर तले विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पधारे शिवकुमार राजपूत मार्गदर्शक भारतीय सोशलिस्ट मंच बिजनौर ने अपने संबोधन में कहा कि सभी साथी संगठन की मजबूती के लिए कर्त्तव्य निष्ठा ईमानदारी से कार्य करें, भारतीय सोशलिस्ट मंच हर असहाय की आवाज बनते हुए अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र पाल सिंह राजपूत निवासी लच्छीरामपुर ने एवं कुशल संचालन पवन कुमार मीडिया प्रभारी भारतीय सोशलिस्ट मंच बिजनौर ने किया गोष्ठी में मुसैब सिद्दीकी ब्लॉक उपाध्यक्ष भारतीय सोशलिस्ट मंच कीरतपुर, हिफ्जान खान जिला उपाध्यक्ष,पवन कुमार मीडिया प्रभारी,विपिन कुमार जिला सचिव,अकील अली सदस्य, मोहम्मद परवेज पत्रकार, दिलशाद अल्वी पत्रकार, कावेंद्र सिंह सदस्य,सुरेश कुमार (शेट्टी)जिला सचिव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version