The News15

भारतीय सोशलिस्ट मंच ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को किया याद

Spread the love

कैंडल जलाकर लगाई देशभक्ति नारे 

नोएडा। भारतीय सोशलिस्ट मंच ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कैंडल जलाकर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र अवाना ने कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा। उन्होंने कहा कि यह हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं यह सब उन क्रांतिकारियों की वजह है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। इस अवसर पर भारतीय सोशलिस्ट मंच के कार्यकर्ताओं  ने कैंडल जलाकर अमर शहीदों को याद करते हुये शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर प्रवक्ता चरण सिंह,नरेंद्र शर्मा, मेराजुद्दीन उस्मानी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर जवाहर,राजेंद्र तंवर, विक्की तंवर आदि मौजूद रहें।