संसद में किसानों की आवाज बुलंद की चौधरी साहब ने : देवेंद्र अवाना, किसानों के पक्ष में कई फैसले लिए थे चौधरी साहब ने : देवेंद्र गुर्जर
नोएडा। गांव झुंडपुरा स्थित सेक्टर 11 में गांव गरीब खेत खलियान की बात करने वाले किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह जी की जयंती पर साथियों के साथ सपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र अवाना पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र अवाना ने कहा भारत को किसानों का देश कहा जाता है. किसानों से जुड़े मुद्दों पर अक्सर ही देश में आवाज बुलंद रहती है. किसान परिवार से आने वाले चौधरी चरण सिंह देश के पांचवें प्रधानमंत्री थे. चरण सिंह देश के ऐसे किसान नेता थे, जिन्होंने देश की संसद में किसानों के लिए आवाज बुलंद की थी. उन्हें किसानों का मसीहा भी कहा जाता है.
इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा
गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा ।चौधरी चरण सिंह का जन्म साल 1902 में मेरठ के नूरपुर में हुआ था। चरण सिंह का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा खुर्द गांव में प्राप्त की थी। चरण सिंह ने आगरा कॉलेज से बीएससी और इतिहास में एमए की डिग्री प्राप्त की थी। बाद में उन्होंने कानून की शिक्षा भी ली थी। चौधरी चरण सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन के दौरान किसानों के हित में कई फैसले लिए थे। इस दौरान उनके जमींदारी उन्मूलन अधिनियम, चकबंदी अधिनियम, कृषि आय आयकर मुक्त, कृषि उपज की अंतर्राज्यीय आवाजाही पर रोक हटाने जैसे कामों को किसानों के हित में माना जाता है।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ नेता देवेन्द्र सिंह अवाना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर, प्रदेश सचिव हीरालाल यादव,गौरव मुखिया,मेराजूदीन उस्मानी मिंटू, गुलशन अमजद राशिद आदि उपस्थित रहे।