नायब तहसीलदार के आश्वासन पर धरना समाप्त
द न्यूज फिफ्टीन
किरतपुर (बिजनौर)। दलित समाज के पटटों एवं ग्राम समाज की कृषि योग्य भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ किसान मजदूर संगठन (पूरन) ने प्रदर्शन किया। संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता भोजपुर में जमा हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए हाथों में तख्ती लेकर ग्राम रामपुर आशा उर्फ बेहड़ी में पहुंचे वहां पर कार्यकर्ता टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। धरने पर बड़ी संख्या में पीड़ित महिलाएं भी बैठी थीं। शाम को नायब तहसीलदार ममता यादव प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंची और उनसे वार्ता की। प्रदर्शन कारियों ने एक ज्ञापन ममता यादव को सौंपा और मांग की है कि हरियाणा निवासी पवन पुत्र राजवीर द्वारा क्षेत्र में दलित समाज के पटटों पर एंव ग्राम समाज की भूमि पर सैकड़ो बीघा कृषि योग्य भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है। पवन कुमार को भूमाफिया घोषित किया जाए और पीड़ित, गरीब किसानों की जमीन कब्जा मुक्त कराकर पीड़ितों को दी जाये। नायब तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी और जिला प्रशासन द्वारा पवन कुमार को भूमाफिया घोषित करने के लिए लिखा जाएगा। आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया।
मंगलवार को किसान मजदूर संगठन (पूरन)
पीड़ितों को साथ लेकर हरियाणा निवासी पवन पुत्र राजवीर सिंह के खिलाफ क्षेत्र व आसपास में सैकड़ों बीघा कृषि योग्य भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है। पवन ने दलित समाज के गरीब, असहाय, महिलाओं के पटटों एंव ग्राम समाज की सैंकड़ों बीघा कृषि योग्य भूमि हथिया रखी है।
इस संबंध में एक ज्ञापन नायब तहसीलदार ममता यादव को सौंंपा गया। धरना प्रदर्शन करने वालों में किसान मजदूर संगठन (पूरन) के जिलाध्यक्ष नौबहार सिंह गहलोत, पुखराज सिंह, सत्यवीर, जितेंद्र, प्रवेश, हेमेंद्र, राकेश, वासु कुमार उर्फ परीक्षित, विपिन कुमार, पवन चौहान, दीपक राजपूत, चंचल राजपूत, विपिन कुमार, विराज सिंह, ठाकुर नरेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, रवि कुमार, चानू, कुलदीप आर्य, सुशांत राजपूत, अर्जुन सिंह, विकास कुमार, डा० नरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, अर्जुन सिंह, विकास कुमार के अतिरिक्त पीड़ितों में पुष्पा देवी, शोभा, सुरेश, बबीता, सुनील, शत्रुघ्न, संजीव, संगीता, नरेश, अनुज, धर्मपाल सिंह आदि रहे।