
मोहम्मद हिफजान
भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति जिला उपाध्यक्ष अफसान अहमद के सौजन्य से किरतपुर नगर मैं भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति का एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री नरपल सिंह जी ने पहुंच कर आयोजन को आगे बढ़ाया और साथ ही किरतपुर मे डॉ राष्ट्रीय संगठन मंत्री नरपल सिंह जी का भव्य तरीके से स्वागत किया गया और माला पहनकर उन को सम्मानित किया गया और किरतपुर नगर में किरतपुर नगर मीडिया प्रभारी खूबचंद उर्फ विशाल को बनाया गया और किरतपुर नगर अध्यक्ष मोहम्मद आबिद को बनाया गया और मोहम्मद आबिद ने बात रखते हुए कहा कि मैं अपना कर्तव्य अच्छे तरीके से निभाऊंगा और साथ ही अपने भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति को आगे बढ़ाऊंगा और किसी किसान भाई का अपमान नहीं साहूँगा और हम सब एक है और एक ही रहेंगे भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति डॉ राष्ट्रीय संगठन मंत्री नरपल सिंह जी ने कहा कि मैं अपना हर वक्त हर पल अपने किसान भाइयों के लिए लगाता हूं और लगाता रहूंगा किसी को कोई दिक्कत आती है तो मैं उनके साथ खड़ा हूं किसी को कोई घबराने की आवश्यकता नहीं मैं हरदम अपने किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं मीटिंग में सभी सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे