Nasal Vaccine: इस दहशत के माहौल के बीच भारत बायोटेक की ओर से राहत भरी ख़बर आई है ।दरअसल ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन यानि कि नाक के जरिये दी जाने वाली वैक्सीन को तीसरे फेज के ट्रॉयल की मंजूरी दे दी है ।जिसे कोरोना के इलाज में बेहद लाभकारी माना जा रहा है और जैसे संकेत मिल रहे है उसके मुताबिक आने वाले वक्त में ट्रॉयल के बाद नेजल वैक्सीन को कोरोना बूस्टर डोज के तौर पर इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल सकती है ।अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें ।
Omicron Variant पर Bharat Biotech की Nasal Vaccine हो सकती है असरदार,मिल सकती है मंजूरी |The News15
