भागलपुर। गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल भागलपुर में रविवार को स्मृति मंच भागलपुर के द्वारा सामूहिक स्मृति दिवस का आयोजन किया गया ।पूर्व कुलपति नंदकुमार इंदु, पूर्व कुलपति प्रोफेसर क्षमेंद्र कुमार, पूर्व प्राध्यापक डॉ मधुसूदन झा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार झा, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, सुबोध विश्वकर्मा ,अश्वनी खटोर एवं अजीत घोष के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नंदकुमार इंदु ने कहा कि भारत की अपनी विशिष्ट संस्कृति है जो अपने पूर्वजों को भी याद करते हैं । मुख्य रूप से पितृ पक्ष के अवसर पर अपने पूर्वजों को याद करना उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना यह हमारा दायित्व है । विशिष्ट अतिथि सजय कुमार झा ने कहा कि हमारा अपने पूर्वजों के प्रति तथा अपने समाज के प्रति भी कुछ दायित्व होता है ,जिन्होंने समाज को कुछ दिया है ,जो देश और समाज के लिए बलिदान हो गए जिनके त्याग और समर्पण से हम अपने आप को बनाए हुए हैं उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि इस पक्ष में आवश्यक होता है। प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि हमने अपने पूर्वजों से ही सीखा है कि हमें अपने पूर्वजों के प्रति भी समय पर कृतज्ञता और श्रद्धा सुमन अरपित करे।यह हमारा नैतिक दायित्व है इससे हमारे आने वाले पीढ़ी को भी एक सीख मिलती है। स्मृति मंच के अध्यक्ष डॉ मधुसूदन झा ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपने नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों के प्रति दायित्व का बोध कराने के लिए और अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम करके हमें संदेश अवश्य देना चाहिए । उन्होंने कहा पिता सदृश कोई नहीं। पिता कष्ट निवारक ,पिता छाया पिता काया पिता रक्त और पिता मांस अतः अपने पूर्वजों के प्रति हमें श्रद्धा सुमन करना हमारा नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोसेसर क्षमेनद कुमार ने कहा कि जिन्होंने अपने बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए सब कुछ समर्पित कर दिया उन पूर्वजों के लिए भी हमारा कुछ दायित्व बनता है । निश्चित रूप से समय पर हृदय से हम उनके लिए कृतज्ञापन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करें। यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है । समाज के लिए अच्छे कार्य करने वाले उन श्रेष्ठ दिवंगत आत्माओं के प्रति हम सभी लोगों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करना हम लोगों का एक नैतिक कर्तव्य है ।इसके अतिरिक्त प्रभाष कुमार मिश्रा, जैनेंद्र कुमार मिश्रा ,मनजीत झा, राजीव लोचन झा, अश्विनी खटोर, सुबोध विश्वकर्मा के अतिरिक्त अनेक लोगों के द्वारा अपने पूर्वजों के प्रति एवं सामाजिक उत्थान में अपना योगदान देने वाले सामाजिक श्रेष्ठ कार्यकर्ता के प्रति सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मंच संचालन उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी, सुबोध विश्वकर्मा, मनजीत झा ,अनूप लाल सिंह एवं समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।