गोरौल प्रखंड के पीरापुर मथुरा पंचायत में ज्ञानशाला के बच्चों में किट का वितरण
वैशाली/मोहन कुमार सुधांशु
छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। बेटियों को बेहतर मार्गदर्शन कर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए सशक्त किया जा सकता है। बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए अभिभावकों को भी आगे आना होगा। यह बातें गोरौल प्रखंड स्थित पीरापुर मथुरा पंचायत के पूर्व समिति सदस्य सह मां प्रेमा फाउंडेशन के संस्थापक प्रेमा कुमारी ने कहीं। वह पंचायत में कोल इंडिया के सहयोग से चल रहे सीता नंदलाल ज्ञानशाला में छात्राओं के बीच आवश्यक किट, बैग, ड्रेस वितरण समारोह को संबोधित कर रही थीं। केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के पहल पर कोल इंडिया के सीएसआर गतिविधि के तहत ज्ञानशाला का शुभारंभ बीते 23 फरवरी से चल रही है। फाउंडेशन के सीईओ ज्योति ने कहा कि यहां दो शिक्षकों के द्वारा सातवीं, आठवीं एवं नौवीं कक्षा के 60 छात्राओं मुफ्त शिक्षण के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए तरह-तरह की उपयोगी चीजों का प्रशिक्षण दे रही है। छात्राओं को स्कूल की तैयारी के अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करना, मिथिला पेंटिंग, खेल-कूद गतिविधि सहित विभिन्न हस्तशिल्प का भी प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाया जा रहा है। सह संस्थापक जय शंकर सिंह ने कहा कि राजधानी के विभिन्न संस्थानों में मिथिला पेंटिंग प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। इसका अब ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही छात्राओं को आत्म रक्षा प्रशिक्षण देकर उन्हें मजबूत बनाया जाएगा। प्रधान शिक्षक प्रियंका कुमारी ने कहा कि छात्राओं को आवश्यक पठन-पाठन किट, पोशाक भी मुहैया करा दी गई है। इस मौके पर मौके पर समाजसेवी दुर्गा प्रसाद, मंजीत कुमार, मंजीत कुमार, विनोद कुमार शर्मा, अंशु कुमारी भी थीं।