बीईओ ने हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया

0
30
Spread the love

द न्यूज फिफ्टीन
किरतपुर। अब्दुल आहद मैमोरियल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीईओ सूर्यकांत गिरि व प्रबंधक शाहिद अली खां ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
क्रीड़ा प्रतियोगिता में क्षेत्र के 133 परिषदीय विद्यालयों से लगभग 200 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
गुरुवार को आयोजित अब्दुल आहद मैमोरियल पब्लिक स्कूल के कीड़ा मैदान में खंड शिक्षा अधिकारी ने 50 मीटर की दौड़ में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विकास क्षेत्र के 133 परिषदीय विद्यालयों से लगभग 200 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
50 मीटर दौड़ में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में शहरान कंपोजिट विद्यालय सिसोना जट व 100 मीटर की दौड़ में रिहान सिसौना जट एंव जूनियर स्तर बालिका वर्ग से नरगिस कंपोजिट विद्यालय पडला प्रथम रही। 200 मी० दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग से संदीप प्राथमिक विद्यालय भनेड़ा प्रथम, 400 मी० में शहरान कंपोजिट विद्यालय सिसोना जट लंबी कूद में भी से कंपोजिट विद्यालय सिसोना जट का रिहान प्रथम रहा। जूनियर बालिका वर्ग से 200 मीटर में कन्या सकरा खेड़ी से अलीशा 400 मीटर में धनौरी, कुंवर से खुशी एंव 600 मी० दौड़ में कंपोजिट विद्यालय ग़नौरा से कशिश प्रथम रही। कार्यक्रम में ब्लाक व्यायाम शिक्षक रोशन लाल, बृजेश कुमार, नौबाहर सिंह, संजीव कुमार, विशाल कुमार, सत्य प्रकाश, आनंद कुमार, चेतना राठी, मीनाक्षी, रूपा रानी, पारुल त्यागी, दीपक सलूजा अनीता, श्वेता अरोड़ा, ज्योति देवी, असद जुबैर, मशकूर अहमद, दीपक कुमार आदि रहे। टीम एआरपी, शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक एंव शिक्षा मित्रों का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here