The News15

बीबीसी मतलब भ्रष्ट बकवास और कॉरपोरेशन, इसका प्रोपेगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा : बीजपेी

Spread the love

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि भारत कानून से चलता है, यह नरेन्द्र मोदी की सरकार है, यहां सभी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं
बीबीसी पर इनकम टैक्स के सर्वे के बाद लगातार सियासी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। विपक्षी दल जहां बीबीसी पर एक्शन को लेकर मोदी सरकार पर सवाल कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा ने बीबीसी पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हर एजेंसी को भारत में भारत के कानूनों का पालन करना ही होगा।

उन्होंने कहा कि बीबीसी पर आयकर विभाग नियम के अनुसा संविधान के तहत कार्रवाई कर रहा है। जब यह कार्रवाई चल रही है, इसके ऊपर जिस तरह की सियासी प्रतिक्रिया आने का सिलसिला जारी है। यह भारतीय के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह समझना होगा कि भारत कानून से चलता है। यह पिंजरे का तोता नहीं है। कोई भी एजेंसी हो, मीडिया से जुड़ी हो, अगर वह भारत में काम कर रही है तो उसे भारत का कानून मानना होगा।
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि अगर कुछ गलत नहीं किया है तो डर कैसा, चिंता कैसी, आयकर विभाग को अपना काम करने देना चाहिए ओैर दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बीबीसी के अगर कृत्य देखें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि ये पूरी दुनिया की सबसे भ्रष्ट बकवास कॉरपोरेशन हो गई है। दुख की बात यह है कि बीबीसी का प्रोपेगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा एक साथ मेल खाता है।
उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि दुनिया में भारत कैसे आगे बढ़ रहा है। जी२० की अध्यक्षता कर रहा है। बहुत सारी शक्तियों के ये नहीं भाता है। जब जब भारत आगे बढ़ता है तो इन एजेंसियों को कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को बहुत दर्द होता है। बीबीसी का इतिहास भारत के खिलाफ दद्वेष भावना से काम कर करने का रहा है। इंदिरा गांधी ने भी बीबीसी पर बैन लगाया था।
गौरव भाटिया ने कहा कि बीबीसी रिपोर्टिंग करे, निष्पक्ष पत्रकारिता करे यह हमारा संविधान उन्हें देता है। वे पत्रकारिता की आड़ में एजंेडश आगे बढ़ा रहे हैं। कश्मीर के एक आतंकी को बीबीसी करिश्माई युवा उग्रवादी कहता है। ये किस तरह की रिपोर्टिंग है। आप भारत में काम करना चाहते हैं और भारत की अखंडता को चोट पहुंचाने की कोशिश करते हैं।